मध्य प्रदेश में पढ़ाई का सपना अब महंगा नहीं रहा! सरकार व निजी संस्थाओं की दर्जनों छात्रवृत्तियाँ अब हर वर्ग के छात्रों को आर्थिक रूप से सक्षम बना रही हैं। आइये जानते हैं इन योजनाओं के बारे में।
मध्य प्रदेश की छात्रवृत्ति योजनाएँ
1. Pre‑Matric प्री मेट्रिक Post‑Matric पोस्ट मेट्रिक Scholarship (SC/ST/OBC):-
केंद्रीय और राज्य सरकार मिलकर SC, ST, OBC छात्राओं/छात्रों को कक्षा 9–10 (pre-matric) व कक्षा 11–UG/PG स्तर (post-matric) की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद देती है।
SC/ST/OBC वर्ग हेतु पारिवारिक वार्षिक आय के आधार पर 50–100% शुल्क माफ़ होते हैं और अन्य खर्च भी कवर होते हैं ।
SC/ST/OBC Pre & Post‑Matric
कहां तक: कक्षा 9 से PG तक
कितनी सहायता: 50–100% फीस माफ, आवास/परीक्षा खर्च
योग्यता: वर्ग/आय व शिक्षा स्तर पर निर्भर
2. Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana (MMVY):-
टॉप 12वीं विद्यार्थी (70–85% अंक) जो इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ या अन्य कोर्स में पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें ट्यूशन फीस पूरी या कुछ हिस्सा मिलता है ।
कहाँ: इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, UG
कितनी मदद: टॉप 12वीं पर ट्यूशन फीस भुकतान
किसके लिए: 70–85% अंक वाले छात्र
3. Mukhyamantri Jan Kalyan Yojana (MMJKY):-
असंगठित क्षेत्र के श्रमिक परिवारों के बच्चों को UG/PG, ITI, डिप्लोमा आदि कोर्स में ट्यूशन व फीस में मदद मिलती है ।
कहाँ पढ़े: UG, PG, डिप्लोमा, ITI
क्या पाए: ट्यूशन, फीस व किताबों में राहत
किसे मिलती: असंगठित श्रमिक परिवारों के बच्चों को
4. Integrated Scholarship Scheme 2025:-
PhD, MPhil, PG, UG और स्पोर्ट्स-एचीवमेंट छात्रों के लिए मासिक छात्रवृत्ति उपलब्ध है। यह मेधा व जरूरत आधारित है ।
लाभ: मासिक आर्थिक सहायता
योग्यता: मेधा + आर्थिक जरूरत
विशेष: खेल उपलब्धियों के आधार पर भी क्रेडिट
5. Pratibha Kiran Scholarship:-
शहरी बीपीएल सीमा में रहने वाली 12वीं में प्रथम श्रेणी छात्राओं को आर्थिक सहायता देती है ।
कहाँ तक: 12वीं पास शहरी BPL
क्या मिलता: फीस व पढ़ाई का खर्च
किसे: मेधावी छात्राओं को विशेष सहायता
6. Gaon Ki Beti & Vikramaditya Free Education:-
लड़कियों व सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर पारिवारिक छात्रों को पढ़ाई में मदद मिलती है। 60%+ अंक वाले छात्र पात्र होते हैं ।
कहां तक: कक्षा 6 से कॉलेज
कितनी राशि: ~₹1 लाख
कौन पात्र: गरीबी रेखा के नीचे की बेटियाँ (दो तक)
7. Sambal Yojana:-
श्रमिक परिवारों के बच्चों को महज़ ₹10 में कॉलेज डिग्री उपलब्ध कराने की पहल है, जिसमें फीस, किताबें, हॉस्टल आदि कवर होते हैं।
मात्र ₹10 में डिग्री!
कौन: असंगठित श्रमिकों की संबल कार्ड धारक बेटी/बेटा
क्या मिलता: फीस, किताबें, हॉस्टल सब कवर
8. Ladli Laxmi Yojana:-
गरीबी रेखा के नीचे की पहली/दूसरी बेटी को कक्षा 6‑12 और कॉलेज में कुल ~₹1 लाख तक आर्थिक सहायता मिलती है।
लाभार्थी: 60%+ अंक वाले विद्यार्थी
क्या मिलता: पढ़ाई में 100% फीस में मदद
9. Azim Premji Scholarship (Pilot):-
राज्य के सरकारी स्कूल की लड़कियों को हर वर्ष ₹30,000 वित्तीय मदद, अब पूरे देश में विस्तार हो रहा है ।
कौन: सरकारी स्कूल की छात्राएँ
क्या राशि: हर वर्ष ₹30,000
विस्तार: MP में शुरू, अब 18+ राज्यों में
सभी योजनाएँ MP Scholarship Portal 2.0 (hescholarship.mp.gov.in) पर उपलब्ध हैं। आवेदन प्रक्रिया साधारण है:-
1. रजिस्ट्रेशन – समग्र-ID/Aadhaar के साथ
2. प्रमाणपत्र अपलोड – जाति, आय, पढ़ाई आदि दस्तावेज
3. आवेदन – छात्रवृत्ति चुनें, फॉर्म भरें, सबमिट करें
4. DBT के जरिए सीधे खाते में राशि आ जाती है।
No comments:
Post a Comment